Chairman Message

image

Santosh Kumar Sharma

JAJBA WORLD SCHOOL

MESSAGE FROM CHAIRMAN

हमारा उद्देश्य बच्चों के शारीरिक, मानसिक तथा आध्यात्मिक गुणों को निखार कर उन्हें एक आत्मनिर्भर तथा आदर्श नागरिक बनाना । यह विद्यालय सैनिक स्कूल के पैटर्न पर आधारित एक आवासीय विद्यालय है, जो गुरुकुल पद्धति एवं आधुनिक शिक्षा प्रणाली का अनूठा सम्मिश्रण है। यहां एक सैन्य अधिकारी के मार्गदर्शन में आपके बच्चों के अन्दर OLQ (Officer Like Quality) develop किया जाता है। उनको Smart Education के साथ-साथ मिलिट्री ट्रेनिंग, खेल, घुड़सवारी, कला, संगीत आदि अनेक गतिविधियों द्वारा शारीरिक और मानसिक गुणों का विकास किया जाता है ताकि वे अपने आपको एक IAS, IPS या Army Officer के रूप में स्थापित कर सके।

image